1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Twitter के को-फाउंडर ने किसान आंदोलन का किया जिक्र, भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Twitter के को-फाउंडर ने किसान आंदोलन का किया जिक्र, भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। एक यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स को दिए इंटरव्यू में डोर्सी ने दावा किया कि...

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। एक यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स को दिए इंटरव्यू में डोर्सी ने दावा किया कि भारत में किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार की आलोचना करने वाले लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का दबाव बनाया गया था। हालांकि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डोर्सी के बयान को झूठा बताया है।

पढ़ें :- WhatsApp पर पुराने मैसेज खोजना हुआ आसान, जानें कैसे करेगा काम?

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा, ‘जैक डोर्सी ने साफ झूठ बोला है। यह ट्विटर के इतिहास के बहुत संदिग्ध हिस्से को मिटाने की कोशिश है।’ उन्होंने लिखा, ‘डोर्सी और उनकी टीम ने भारतीय कानून का लगातार उल्लंघन किया था। ट्विटर ने 2020 से 2022 तक भारतीय कानून का पालन नहीं किया, जिसके बाद जून 2022 में आखिरकार ये किया गया। इस दौरान ट्विटर के किसी भी अधिकारी को जेल नहीं जाना पड़ा और न ही ट्विटर पर प्रतिबंध लगाया गया।’ उन्होंने दावा किया कि ‘डोर्सी के दौर में ट्विटर को भारतीय कानून की संप्रभुता को स्वीकार करने में दिक्कत थी।’

डोर्सी के इंटरव्यू का वीडियो वायरल

दरअसल, एक यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स के इंटरव्यू में जैक डोर्सी से ट्विटर में काम करने के दौरान किसी देश की सरकार की ओर से दबाव डाले जाने को लेकर सवाल किया गया? इसके जवाब में डोर्सी ने भारत में किसान आंदोलन का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार की आलोचना करने वालों के ट्विटर अकाउंट को बैन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा न करने पर उन्हें ट्विटर के अधिकारियों के घरों में छापेमारी और ट्विटर को भारत में प्रतिबंधित करने की धमकी दी गई थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने तुर्किए सरकार की ओर से ट्विटर पर लगातार दबाव डालने और धमकी देने की बात का जिक्र भी किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...