HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Twitter New CEO: कौन महिला बनेगी ट्विटर की नई सीईओ? एलन मस्क के एलान के बाद इन नामों की अटकलें तेज

Twitter New CEO: कौन महिला बनेगी ट्विटर की नई सीईओ? एलन मस्क के एलान के बाद इन नामों की अटकलें तेज

एलन मस्क के इस एलान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकरिनो ट्विटर की नई सीईओ बन सकती हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Twitter New CEO: ​एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा ऐलान करते हुए ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ के भी चुने जाने का एलान किया है। हालांकि, नए सीईओ के नाम की घोषणा उन्होंने नहीं की है लेकिन उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि कोई महिला ही नई सीईओ होगी। एलन मस्क (Elon Musk) के इस एलान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकरिनो ट्विटर की नई सीईओ बन सकती हैं।

पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट

हालांकि, इसके अलावा भी कई नाम चर्चाओं में हैं। एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अगले सीईओ के रूप में एला इरविन के नाम का एलन मस्क एलान कर सकते हैं। इरविन फिलहाल ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी एफर्ट्स डिविजन की प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि पदोन्नति के बाद उन्होंने मस्क के साथ अपने रिश्तों को अच्छा बनाया।

गौरतलब है कि, गुरुवार को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा। इसके बाद से लिंडा के नाम की चर्चा जोरों से हो रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...