एलन मस्क (Elon Musk) की अगुआई वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर Micro Blogging Site Twitter ने पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका दिया है। दरअसर सोशल मीडिया कंपनी ने गिलगित व बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) भारतीय नक्शे में दिखाया है। इसके साथ ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro Blogging Site) ने इस क्षेत्र के पाकिस्ताना सरकार (Government of Pakistan) के अधिकारियों के खातों को भी ब्लॉक कर दिया है।
नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) की अगुआई वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Micro Blogging Site Twitter) ने पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका दिया है। दरअसर सोशल मीडिया कंपनी ने गिलगित व बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) भारतीय नक्शे (Indian Maps) में दिखाया है। इसके साथ ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro Blogging Site) ने इस क्षेत्र के पाकिस्ताना सरकार (Government of Pakistan) के अधिकारियों के खातों को भी ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, इस मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से दावा किया गया है कि यह समस्या महज कुछ लोगों के फोन पर ही आ रही है।
पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों के नहीं खुल रहे ट्विटर हैंडल
बताया जा रहा है कि रविवार से जब इलाके के ट्विटर यूजर ट्वीट कर रहे हैं तो उनकी लोकेशन पाकिस्तान की बजाय भारतीय क्षेत्र जम्मू कश्मीर बतायी जा रही है। इस दौरान पाकिस्तान सरकार से जुड़े खाते भी नहीं खुल रहे थे। यूजर्स की ओर से पाकिस्तानी सरकार से जुड़े खातों तक पहुंच बनाने की कोशिश करने पर उन्हें जवाब मिल रहा था, “कानूनी मांग के तहत भारत में अकाउंट पर रोक है।” बता दें कि भारत में मार्च 2023 में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल्स को बैन कर दिया गया है। कई यूजर्स ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।