HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़ में दो दिनों का वैक्सीन स्टॉक बचा,सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से मांगा सात दिनों के लिए टीका

छत्तीसगढ़ में दो दिनों का वैक्सीन स्टॉक बचा,सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से मांगा सात दिनों के लिए टीका

देश भर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश के कई राज्यों  में वैक्सीन समाप्त होने के कगार पर पहुंच गई है।  महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी होने की खबर है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली : देश भर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश के कई राज्यों  में वैक्सीन समाप्त होने के कगार पर पहुंच गई है।  महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी होने की खबर है। वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान की गति में बाधा आयी है।

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट

छत्तीसगढ़ में भी वैक्सीन का सिर्फ दो दिन का स्टॉक बचा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य को अब तक 35.83 लाख वैक्सीन डोज मिली हैं और फिलहाल 4.83 वैक्सीन डोज का स्टॉक है जो 2 दिन में खत्म हो जाएगा। बघेल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्य को 7 दिनों का स्टॉक उपलब्ध कराएं, ताकि वैक्सीनेशन अभियान सुचारू रूप से चलता रहे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...