मुंबई में बीसीसीआई (BCCI) की शुक्रवार 7 जुलाई को 19वीं एपेक्स काउंसिल बैठक (19th Apex Council meeting) हुई। जिसमें बोर्ड की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें एक फैसला आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 (ICC ODI World 2023) के दौरान भारत की ओर से दो टीमों को खिलाने का फैसला लिया गया।
नई दिल्ली। मुंबई में बीसीसीआई (BCCI) की शुक्रवार 7 जुलाई को 19वीं एपेक्स काउंसिल बैठक (19th Apex Council meeting) हुई। जिसमें बोर्ड की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें एक फैसला आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 (ICC ODI World 2023) के दौरान भारत की ओर से दो टीमों को खिलाने का फैसला लिया गया। दरअसल, भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें एशियन गेम्स (Asian Games) का हिस्सा होंगी। इस दौरान वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा न होने वाले खिलाड़ियों की टीम एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगी।
बीसीसीआई के पांच बड़े फैसले
1- बैठक में पहला फैसला ये लिया गया कि बीसीसीआई (BCCI) रिटायर्ड खिलाड़ियों सहित अपने खिलाड़ियों के लिए विदेशी टी20 लीग (T20 league) में उनकी भागीदारी के संबंध में एक नीति तैयार करेगा।
2- दूसरा सबसे बड़ा फैसला ये था कि बोर्ड सितंबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games) में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा। हालांकि, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के साथ एशियाई खेलों (Asian Games) के शेड्यूल (schedule) के ओवरलैप को देखते हुए, वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में खेलने का मौका मिलेगा।
3- तीसरा फैसला ये था कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के अगले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर (Impact player) के रूल को बोर्ड फॉलो करेगा, जो आईपीएल में लागू हुआ था। हालांकि, इसमें दो बदलाव होंगे। पहला बदलाव ये है कि टीम प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ चार सब्सटीट्यूट प्लेयर (Substitute player) टॉस से पहले सबमिट करेगी।
दूसरा बदलाव ये है कि टीमें मैच के दौरान किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर (Impact player) का उपयोग कर सकती हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के पिछले सीजन में, एक टीम केवल पारी के 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती थी।
4- चौथा फैसला भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) को लेकर ही हुआ, जिसके मुताबिक बोर्ड ने बल्ले और गेंद के बीच प्रतिस्पर्धा को संतुलित करने के लिए आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रति ओवर दो बाउंसर (Bouncer) लागू करने का फैसला किया है।
5- पांचवां बड़ा फैसला ये है कि देश में बने क्रिकेट स्टेडियमों (Cricket stadiums) को दो चरणों में अपग्रेड (Upgrade) किया जाएगा। पहले फेज में वे स्टेडियम हैं, जिनमें वर्ल्ड कप 2023 के मैच होने हैं और बाकी के मैदानों की बारी दूसरे फेज में आएगी, जब वर्ल्ड कप समाप्त हो जाएगा।