HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. चलती कार से स्टंट के दो वीडियो वायरल, पुलिस कर रही तलाश

चलती कार से स्टंट के दो वीडियो वायरल, पुलिस कर रही तलाश

आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो ऐसा वायरल होता रहता है। जिसको देखकर हर कोई हैरान है। इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में कार से स्टंटबाजी करते हुए दिख रहे हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date
ग्रेटर नोएडा| आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो ऐसा वायरल होता रहता है। जिसको देखकर हर कोई हैरान है। इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में कार से स्टंटबाजी करते हुए दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल  हो रहा है। पुलिस फिलहाल वीडियो बनाने वालों की तलाश कर रही है। नंबर और फुटेज के वायरल होने के सोर्स तलाशे जा रहे हैं।
https://twitter.com/Lucknowkibaat32/status/1611583456118714369?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1611583456118714369%7Ctwgr%5Ee0f7c5707f1c2df26cdcd3246577a818d5960eea%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Ftwo-videos-of-stunts-from-a-moving-car-surfaced-driver-coming-out-of-seat-doing-stunts-partner-making-reel-1906847
पहले वीडियो में 2 युवक कार का गेट खोलकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। स्टंट कर रहा युवक कार ड्राइव भी कर रहा है। दोनों कार के गेट से बाहर आते है और पीछे मुड़कर हाथ मिलाते हैं। कार बिना नंबर प्लेट की है। 10 सेकेंड के इस वीडियो की रील बनाकर इसे अपलोड किया है।

पढ़ें :- Viral Video: निकाह के बाद छुहारे लूटने को लेकर जमकर चले लात घूसे, फेंकी गई कुर्सियां
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...