HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Udaipur News : मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से बंदूक की नोक पर 24 किलो सोना और 11 लाख रुपये की लूट

Udaipur News : मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से बंदूक की नोक पर 24 किलो सोना और 11 लाख रुपये की लूट

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर शहर (Udaipur City) में सोने की लूट की बड़ी घटना हुई है। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Limited) से बंदूक की नोक पर पांच लोगों ने 12 करोड़ रुपये के 20 किलोग्राम से अधिक सोने की ज्वैलरी लूट (Gold Jewelery Robbery) ली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर शहर (Udaipur City) में सोने की लूट की बड़ी घटना हुई है। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Limited) से बंदूक की नोक पर पांच लोगों ने 12 करोड़ रुपये के 24 किलोग्राम  सोने की ज्वैलरी लूट (Gold Jewelery Robbery) ली है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

बता दें कि यह घटना सोमवार सुबह करीब पौने दस  बजे हुई है। पांच अज्ञात हथियारबंद लोग मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Limited)  कार्यालय में पहुंचे और बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। उदयपुर (Udaipur) के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा (Superintendent of Police Vikas Kumar Sharma) ने बताया कि घटना प्रताप नगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Limited)  कार्यालय में हुई है। उन्होंने स्टाफ को बंधक बनाने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस जांच में जुटी

शर्मा ने कहा कि लूट का फाइनल आंकड़ा अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पांचों आरोपी लगभग 24 किलो सोना और 11 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि स्टाफ के सदस्यों ने छूटते ही घटना की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली (CCTV Footage Scanned)जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

रिवॉल्वर की नोक पर बनाया बंधक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब पौने दस बजे पांच बदमाश नकाब पहने और हेलमेट लगाए अंदर घुसे थे। बाद में उन्होंने नकाब भी उतार दिया। बैंक कर्मचारियों को रिवॉल्वर की नोक पर बंधक बना दिया। लॉकर की चाबी जिस कर्मचारी के पास थी, उसे लॉकर में ले गए और सोना व कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...