HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Uganda Shopping Mall Stampede: कंपाला में शॉपिंग मॉल में भगदड़, 9 की मौत, न्यू ईयर के जश्न के लिए जुटे थे लोग

Uganda Shopping Mall Stampede: कंपाला में शॉपिंग मॉल में भगदड़, 9 की मौत, न्यू ईयर के जश्न के लिए जुटे थे लोग

युगांडा की राजधानी कंपाला में नये साल का जश्न उस समय हादसे में बदल गया जब भीड़ भगदड़ में बदल गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Uganda Shopping Mall Stampede : युगांडा की राजधानी कंपाला में नये साल का जश्न उस समय हादसे में बदल गया जब भीड़ भगदड़ में बदल गई। कंपाला में शॉपिंग मॉल में भगदड़ मचने से बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। भगदड़ नमासुबा उपनगर के फ्रीडम सिटी मॉल में उस समय हुई, जब लोग आतिशबाजी देखने के लिए दौड़ रहे थे।

पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में ,  प्रयास जारी है

खबरों के अनुसार,पुलिस ने कहा कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जहां उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया था। अन्य घायलों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...