HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ujjain Mahakal Temple : महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालु मोबाइल और बैग लेकर नहीं जा सकेंगे , प्रसादी के दाम बढ़े

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालु मोबाइल और बैग लेकर नहीं जा सकेंगे , प्रसादी के दाम बढ़े

करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। उज्जैन के महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर से मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ujjain  Mahakal Temple :  करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। उज्जैन के महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर से मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। वहीं 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक नए साल की व्यवस्थाओं के चलते गर्भगृह में भी प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मंदिर में प्रसादी के लड्डुओं का दाम भी बढ़ा दिया गया है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र की अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर कर, जनता महाविकास आघाड़ी की जनहितैषी सरकार बनाने जा रही है : प्रियंका गांधी

मंदिर प्रबंधन ये फैसला हाल ही में दो सुरक्षाकर्मियों की ओर से वहां फिल्मी गाने पर बनाए गए वीडियो के सामने आने के बाद लिया है।

लड्डुओं की यह प्रसादी पहले 300 रुपये किलो मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 360 रुपये प्रतिकिलो किए जाने का निर्णय भी किया गया है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बाद हाल ही में जैसे ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा रिल्स बनाने का मामला सामने आया तो मंदिर प्रबंधन समिति ने यह कड़ा फैसला लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...