1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इन दो योजनाओं की तारीफों के बांधे पुल

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इन दो योजनाओं की तारीफों के बांधे पुल

Rahul Gandhi Praises PM Modi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  अकसर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ हमलावर बने रहते हैं। लेकिन ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) की दो नीतियों की तारीफों के पुल बांधे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rahul Gandhi Praises PM Modi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  अकसर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ हमलावर बने रहते हैं। लेकिन ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) की दो नीतियों की तारीफों के पुल बांधे हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government)  में लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना और महिलाओं के लिए लाई गई उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) अच्छा कदम है।

पढ़ें :- राहुल गांधी वीडियो शेयर कर, बोले- परिवर्तन की आहट सुनिए और कांग्रेस को चुनिए

जानें कैंब्रिज में क्या बोले राहुल?

इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछा गया था कि क्या वे मोदी सरकार की उन नीतियों के बारे में बता सकते हैं, जिनसे भारतीय जनता को फायदा पहुंचा है? इस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि महिलाओं को मुफ्त सिलिंडर देने वाली उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala Yojana)  और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा कदम है। हालांकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने पीएम मोदी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि वह अपने विचार भारत पर थोप रहे हैं, जिसे कोई नहीं मानेगा। अगर एक ही विचार आप लोगों पर थोपेंगे तो इसकी प्रतिक्रिया तो आएगी ही।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने दावा किया है कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर (pegasus spyware) था और स्पाई अधिकारियों ने खुद उनसे कहा था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें, क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के व्याख्यान का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है।

‘विपक्ष पर दर्ज हो रहे मामले’

पढ़ें :- मोदी सरकार ने 10 सालों दलित, आदिवासी, बहुजन, अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ भारी नाइंसाफ़ी की: मल्लिकार्जुन खड़गे

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  का कहना था, हम (विपक्ष) इस तरह का दबाव लगातार महसूस कर रहे हैं। विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं। मेरे खिलाफ कुछ ऐसे आपराधिक मामले दर्ज किए गए जो किसी भी परिस्थिति में आपराधिक मामले नहीं थे।

पिछले साल एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन (International Media Organization) ने कहा  कि पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर 300 से ज्यादा भारतीय मोबाइल फोन नंबरों को निगरानी की संभावित लक्ष्यों की सूची में रखा गया था। जिनमें कई नेताओं और पत्रकारों के फोन नंबर भी थे। इसके बाद कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद और संसद के बाहर इस मुद्दे को लेकर सरकार निशाना साधा था और जासूसी करने का आरोप लगाया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...