HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UK PM Liz Truss : लिज ट्रस महारानी से मुलाकात के साथ ही बनीं यूके की प्रधानमंत्री, जल्द नई टीम का करेंगी ऐलान

UK PM Liz Truss : लिज ट्रस महारानी से मुलाकात के साथ ही बनीं यूके की प्रधानमंत्री, जल्द नई टीम का करेंगी ऐलान

UK PM Liz Truss :  बाल्मोरल कैसल में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) से मुलाकात के बाद मंगलवार को लिज ट्रस (Liz Truss) यूके की प्रधानमंत्री बन गई हैं। लिज ट्रस (Liz Truss) ने पीएम पद की उम्मीदवार पूर्व वित्तमंत्री  ऋषि सुनक (Former Finance Minister Rishi Sunak) को कड़े मुकाबले में हराया था। आज लिज ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) से मुलाकात की जिसके बाद वह औपचारिक तौर पर यूके की पीएम बन गईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UK PM Liz Truss :  बाल्मोरल कैसल में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) से मुलाकात के बाद मंगलवार को लिज ट्रस (Liz Truss) यूके की प्रधानमंत्री बन गई हैं। लिज ट्रस (Liz Truss) ने पीएम पद की उम्मीदवार पूर्व वित्तमंत्री  ऋषि सुनक (Former Finance Minister Rishi Sunak) को कड़े मुकाबले में हराया था। आज लिज ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) से मुलाकात की जिसके बाद वह औपचारिक तौर पर यूके की पीएम बन गईं।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?

बता दें कि सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) में नेता पद की दौड़ विदेश मंत्री लिज ट्रस (47) ने जीत ली थी। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कड़े संघर्ष में पराजित किया। उनके सामने महंगाई, औद्योगिक अशांति और देश में मंदी की आशंका से निपटने की चुनौतियां होंगी। जुलाई में देश में मुद्रास्फीति की दर 10.1 फीसदी जा पहुंची है। लिज ट्रस की जीत की घोषणा के साथ ही सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महारानी उन्हें सरकार बनाने के लिए शपथ दिलाएंगी। सात सितंबर को वह हाउस ऑफ कॉमन्स में पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर जाएंगी।

 लिज ट्रस प्रधानमंत्री निवास से आज करेंगी संबोधन

प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट से उनका देश के लिए पहला भाषण होगा। शाम करीब चार बजे वह अपने मंत्रिमंडल का चुनाव करेंगी। इन मंत्रियों को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) वर्चुअली शपथ दिलाएंगी। इसके बाद विभागाध्यक्ष मंत्रियों को उनकी मुहर सौंपने की रस्म अदा करेंगे।

लिज की बड़ी जीत की भविष्यवाणियां हुई फेल

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

लिज की बड़ी जीत की भविष्यवाणियां खरी नहीं उतरीं। ऋषि सुनक ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। 2021 के बाद वह पहली ऐसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अपनी पार्टी के मतदाताओं के 60 फीसदी से कम का समर्थन मिला है। लिज के खाते में केवल 57 फीसदी वोट आए, जबकि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए जॉनसन को 66.4 फीसदी पार्टी सदस्यों ने चुना था। 2005 में डेविड कमरून को 67.6 और 2001 में डंकन स्मिथ को 60.7 प्रतिशत वोट मिले थे।

डाउनिंग स्ट्रीट के भीतर होगा व्यापक बदलाव 

यूके की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कैबिनेट के अलावा डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) के भीतर भी व्यापक बदलाव होने वाला है, जिसमें जॉनसन के कुछ वरिष्ठतम सहयोगी बाहर निकलने या फेरबदल के लिए तैयार हैं। द टाइम्स के अनुसार, निवर्तमान प्रधानमंत्री के लिए काम कर रहे 40 या उससे अधिक राजनीतिक कर्मचारियों में से कई को बनाए रखने की उम्मीद नहीं है। इनमें से कुछ की जगह मौजूदा ट्रस सहयोगियों जैसे जेमी होप, विदेश कार्यालय में उनके नीति सलाहकार और उनके मीडिया सलाहकार एडम जोन्स लेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...