ब्रिटेन में लंबी राजनीतिक उथल पुथल के बाद आज देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। कुछ घंटों के बाद नये प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी।
UK Prime Minister Race : ब्रिटेन में लंबी राजनीतिक उथल पुथल के बाद आज देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। कुछ घंटों के बाद नये प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस आखिरी चरण में पहुंचे थे।
ब्रिटेन में चुनावों की आवश्यकता तब पैदा हुई जब निवर्तमान प्रधान मंत्री, बोरिस जॉनसन, पार्टी गेट घोटाले में उलझे हुए थे। जहां उन पर 10, डाउनिंग स्ट्रीट, यूके के पीएम के आवास के अंदर कोविड .19 लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन की पार्टियों और अन्य समारोहों के आयोजन का आरोप लगाया गया था।विवादों में घिरने के बाद बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
ब्रिटेन में लिज़ ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव में दोनों नेता अपने.अपने वादे के साथ आखिरी.आखिरी तक एक.दूसरे का सामना किया। माना जा रहा है कि नतीजों का ज्यादा झुकाव लिज़ ट्रस की तरफ ही है। चुनाव के नतीजों से पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने कहा कि अगर वो चुनाव में लिज़ ट्रस से हार जाते हैं तो वो संसद के सदस्य बने रहेंगे और रिचमंड में अपने घटकों के लिए काम करना जारी रखेंगे। ।