HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. President Volodymyr Zelensky : TIME मैगजीन के कवर पर दिखी वोलोदिमीर जेलेंस्की की तस्वीर

President Volodymyr Zelensky : TIME मैगजीन के कवर पर दिखी वोलोदिमीर जेलेंस्की की तस्वीर

रूस के साथ विनाशकारी युद्ध में योद्धा की तरह ड़टे  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पूरी दुनिया हीरो मान रही है।टाइम मैगजीन की कवर स्टोरी ज़ेलेंस्की की बहादुरी की कहानी कह रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

President Volodymyr Zelensky : रूस के साथ विनाशकारी युद्ध में योद्धा की तरह ड़टे  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पूरी दुनिया हीरो मान रही है।टाइम मैगजीन की कवर स्टोरी ज़ेलेंस्की की बहादुरी की कहानी कह रही है। मैगजीन की कवर फोटो वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का एक व्लैक एंड व्ह्राइट प्रोफाइल है। जिसमें टेक्स्ट है: “हाउ ज़ेलेंस्की लीड्स: इनसाइड कंपाउंड विद द प्रेसिडेंट एंड उनकी टीम”।

पढ़ें :- Venezuelan President Nicolas Maduro :  निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, बोले- मैं लोगों का ऋणी हूं

खबरों के अनुसार,टाइम पत्रिका के रिपोर्टर साइमन शूस्टर ने कीव में ज़ेलेंस्की के कार्यालय के बाहर राष्ट्रपति परिसर का दौरा किया, जहां वह कभी-कभी सोते हैं।टाइम मैगजीन के रिपोर्टर साइमन शूस्टर की कवर स्टोरी पाठको को यूक्रेन के राष्ट्रपति के बारे में जानकारी देती है. इस लेख में बताया गया है कि कैसे जेलेंस्की ने मुश्किल समय में देश का नेतृत्व किया. जेलेंस्की ने टाइम को बताया है कि दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित होना, उन्हें उतना ही परेशान करता है जितना कि रूसी बमों की बारिश।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से युद्ध शुरू हुआ. शुरुआती दिनों में आशंका जताई जा रही थी कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...