HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Ukraine Russia War Live : यूक्रेन को मिला इनका साथ तो जेलेंस्की बोले- इस युद्ध को हम जरूर जीतेंगे

Ukraine Russia War Live : यूक्रेन को मिला इनका साथ तो जेलेंस्की बोले- इस युद्ध को हम जरूर जीतेंगे

Ukraine Russia War Live : रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 21वां दिन है। इस बीच चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के पीएम से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बैठक खत्म हो गई है। सभी देशों ने जेलेंस्की को समर्थन देते हुए कहा कि आप अकेले नहीं हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ukraine Russia War Live : रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 21वां दिन है। इस बीच चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के पीएम से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर  जेलेंस्की बैठक खत्म हो गई है। सभी देशों ने जेलेंस्की को समर्थन देते हुए कहा कि आप अकेले नहीं हैं।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर आज चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्रियों के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बैठक की और बैठक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह के सहयोगियों के साथ हम इस युद्ध को जीतेंगे।

रूस-यूक्रेन के बीच दोनों देशों में अब तक कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन जंग को समाप्त करने के लिए आम सहमति नहीं बन पा रही है। लंबी खिचती जंग के बीच रूस के सैन्य उपकरण और गोला-बारूद तेजी से खत्म हो रहे हैं। पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि रूस के पास सिर्फ दस दिन का ही गोला-बारूद बचा है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 15 और रूसी अधिकारियों पर गंभीर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

नाटो सचिव-जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि हम चिंतित हैं कि मास्को यूक्रेन में संभवतः रासायनिक हथियारों सहित एक झूठा झंडा अभियान चला सकता है। रूस को कोई भी समर्थन, चाहे वह सैन्य हो या कोई अन्य समर्थन, उसे यूक्रेन के खिलाफ इस युद्ध में मदद करेगा।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...