अपनी खास डिजाइन से सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लेने वाली बाइक अल्ट्रावायलेट एफ 77 स्पेस एडिशन लांच हो गई है।
Ultraviolet F77 Space Edition : अपनी खास डिजाइन से सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लेने वाली बाइक अल्ट्रावायलेट एफ 77 स्पेस एडिशन लांच हो गई है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है। बाइक की सिर्फ 10 यूनिट सेल की जाएगी। पावरफुल इंजन इसे खास और दमदार बाइक बनाता है। ढेरों खासियत वाली इस बाइक की बुकिंग 22 अगस्त से शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि अल्ट्रावायलेट एफ 77 स्पेस एडिशन एक कटिंग एज तकनीक तथा एयरोस्पेस से प्रेरित डिजाईन का मिश्रण है।
बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसका मोटर 40.5 bhp की पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 10.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है और ये बाइक महज 2.9 सेकंड में 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। अल्ट्रावायलेट एफ77 स्पेस एडिशन फूली चार्जर बैटरी पैक के साथ 307 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। बाइक को 5.60 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है।