इस वारदात के बाद पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुट गईं हैं। पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें इस वारदात के खुलासे के लिए काम कर रही हैं। दर्जनों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों को उठा लिया है और उनसे किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है।
Umesh Pal murder case: प्रयागराज में शुक्रवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को गोलियों से भून दिया गया। इस हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग दहशत में आ गए। इस मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक मोहम्मद खालिद अजीम उर्फ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम के अलावा अतीक के बेटों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही अतीक के अज्ञात सहयोगियों को भी आरोपी बनाया गया है।
इस वारदात के बाद पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुट गईं हैं। पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें इस वारदात के खुलासे के लिए काम कर रही हैं। दर्जनों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों को उठा लिया है और उनसे किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा उनके दो दोस्तों और तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने शाइस्ता परवीन से भी पूछताछ की। दरअसल सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद जो सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ, उसमें एक हमलावर को देखकर इस हत्याकांड में शक की सुई सबसे ज्यादा अतीक अहमद पर है।
उमेश पाल के साथ उनके गनर की भी हुई हत्या
बता दें कि, उमेश पाल चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। शुक्रवार शाम स्वचालित हथियार से गोली मारकर इनकी हत्या कर दी गई। उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षा में तैनात गनर संदीप निषाद की भी उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है।