HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : बरेली जेल में अशरफ ने अतीक के बेटे असद समेत 9 गुर्गों के साथ तैयार किया था हत्या का फुलप्रूफ प्लान

Umesh Pal Murder Case : बरेली जेल में अशरफ ने अतीक के बेटे असद समेत 9 गुर्गों के साथ तैयार किया था हत्या का फुलप्रूफ प्लान

राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर के शूटआउट केस में यूपी पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की साजिश बरेली जेल (Bareilly Jail)  में ही रची गई थी। माफिया अतीक के भाई अशरफ ने भतीजे असद और उसके 9 गुर्गों को पूरा प्लान बरेली जेल में ही समझाया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर के शूटआउट केस में यूपी पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की साजिश बरेली जेल (Bareilly Jail)  में ही रची गई थी। माफिया अतीक के भाई अशरफ ने भतीजे असद और उसके 9 गुर्गों को पूरा प्लान बरेली जेल में ही समझाया था। पुलिस की तफ्तीश में जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक 11 फरवरी को बरेली जेल (Bareilly Jail) जाकर अतीक के बेटे असद समेत नौ गुर्गों ने अशरफ से मुलाकात की थी, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि 11 फ़रवरी से 23 फ़रवरी के बीच बरेली जेल (Bareilly Jail) का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) ही गायब है।

पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

जिन लोगों ने अशरफ से मुलाकात की थी उसमें असद समेत नौ गुर्गों में विजय उर्फ उस्मान चौधरी भी शामिल था। उस्मान को पुलिस ने बाद में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। अशरफ से मिलने मोहम्मद गुलाम और अजहर समेत 9 लोग पहुंचे थे। सभी लोगों ने असद और मोहम्मद गुलाम की आईडी पर अशरफ से मुलाकात की थी। दावा किया जा रहा है इसके बाद अशरफ ने किसी अन्य से मुलाकात नहीं की। मुलाकात कर आए सभी लोग भूमिगत हो गए और 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case)  को अंजाम दिया।

बरेली जेल में 11 से 23 फरवरी के बीच का सीसीटीवी फुटेज गायब

हालांकि बरेली जेल (Bareilly Jail)  में 11 से 23 फरवरी के बीच का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage)  गायब मिला है। एसआईटी (SIT) 11 फरवरी की इस मुलाकात की सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस जेल मुख्यालय के सर्वर से इस फुटेज को तलाशने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case)  के तार बरेली जेल (Bareilly Jail)  से जुड़ने के बाद शनिवार को डीआईजी जेल आरएन पांडेय (DIG Jail RN Pandey) छापेमारी की और जेल के कर्मचारियों-अधिकारियों के बयान दर्ज किए। बता दें कि जेल स्टाफ के अशरफ से मिलीभगत की जांच हो रही है। सूत्रों के मुताबिक जेल में डीआईजी (DIG) को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसे रविवार को शासन को सौंपेंगे। बता दें अशरफ को जेल में VIP सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले 4 लोगअरेस्ट भी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि जेल के कई और अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।

पढ़ें :- माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...