1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Umrao Jaan movie re-released:आलिया भट्ट ने रेखा के साथ सोशल मीडिया में की फोटो शेयर,जमकर किया तारीफ, कही ये बात,जानियें क्या है मामला

Umrao Jaan movie re-released:आलिया भट्ट ने रेखा के साथ सोशल मीडिया में की फोटो शेयर,जमकर किया तारीफ, कही ये बात,जानियें क्या है मामला

दोस्तों फिल्म उमराव जान के दोबारा रिलीज होने पर​ फिल्मी दुनिया के हॉट अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रेखा की खूब जमकर प्रसंसा किया है। आपको बतादें कि फिल्म 'उमराव जान' के सेंकेड रिलीज के कार्यक्रम में आलिया ने अपने Instagram में रेखा के साथ वाली बहुत प्यारी तस्वीर पोस्ट किया है।

By Sudha 
Updated Date

दोस्तों फिल्म उमराव जान के दोबारा रिलीज होने पर​ फिल्मी दुनिया की हॉट अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रेखा की खूब जमकर प्रशंसा किया है। आपको बतादें कि फिल्म ‘उमराव जान’ के re-released  के कार्यक्रम में आलिया ने अपने Instagram में रेखा के साथ वाली बहुत प्यारी तस्वीर पोस्ट किया है। इस फोटो में वे खुद भी फिल्म सिलसिला 1981 वाला लुक में दिख रहीं हैं। आलिया ​रेखा की फिल्म सिलसिला को बहुत पसंद करती हैं। उन्होंने रेखा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में रेखा के लिये लिखा है

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

‘एक जीवित लीजेंड के लिए एक लाइन, आपकी तरह न कोई था, न कोई है और न कोई होगा।’

 

आपको बतादें कि आलिया की तस्वीर में आप देख सकते है कि आलिया भट्ट ने कार्यक्रम में हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी है । वहीं आलिया की तस्वीर पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। आपको बतादें कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘एक फ्रेम में दो रानी।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है ‘गुलाबी में खूबसूरत लग रही हो।’ ये था आलिया का रेखा के लिये प्यार रेखा को ज्यादा प्यार जताने के​ लिए आलिया ने किया ये सारे काम बहुत प्यारी हो आलिया तुम।

पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह ​भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...