राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का इस मुद्दे पर बयान आया है और उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा, सबसे पहले प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि यूसीसी के लिए क्या प्रस्ताव है और वह किन मुद्दों पर यूनिफॉर्मिटी चाहते हैं।
Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश में सियासी सरगर्मी फिर से बढ़ गयी है। इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच बहस भी छिड़ गयी है। विपक्षी पार्टियों की तरफ से अभी इस पर खुलकर बयान नहीं आया है लेकिन कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं।
इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का इस मुद्दे पर बयान आया है और उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा, सबसे पहले प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि यूसीसी के लिए क्या प्रस्ताव है और वह किन मुद्दों पर यूनिफॉर्मिटी चाहते हैं।
इसके साथ ही ही उनहोंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने तो कह दिया है कि वो लागू करेंगे, क्या लागू करेंगे…बताए तो सही। विपक्ष भी इस बहस पर पड़े जा रहा है। जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता तब तक बहस की शुरुआत कैसे होगी।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि यूसीसी लागू होना चाहिए लेकिन यह नहीं कहा कि किन चीजों पर लागू होना चाहिए। लेकिन क्या लागू हो.. किस चीज पर लागू हो ये प्रधानमंत्री बताएंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।