HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना काल में सीबीएसई की 10 वीं तथा 12 वीं के बोर्ड परिक्षाओं को कराने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार ये समस्या छात्रों के आड़े नहीं आने वाली है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2021 के परीक्षा सत्र के लिए डेटशीट की घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी की गई।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी 2 गोली, PGI रेफर

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने देशभर के सीबीएसई छात्रों को शुभकामनाएं दी। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ संवाद में बताया था कि बोर्ड 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू हो रही हैं।

इस साल कक्षा 10 में 75 विषयों व कक्षा 12 में 111 विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। साथ कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए इस बार अधिकतम संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिससे कि परीक्षा केंद्रों पर ज्यादा भीड़ न लग पाए।

 

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...