कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मिस्टर 56-इंच' चीन से डरते हैं। इस मामले पर केंद्र सरकार में मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें गैर गंभीर और पार्ट टाइम नेता कहते हुए राहुल की कड़ी आलोचना की है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मिस्टर 56-इंच’ चीन (Chaina) से डरते हैं। इस मामले पर केंद्र सरकार में मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें गैर गंभीर और पार्ट टाइम नेता कहते हुए राहुल(Rahul) की कड़ी आलोचना की है।
प्रह्लाद जोशी(Prahlad joshi) ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, “मैंने पहले भी यह कहा है कि राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्हें इतिहास या भविष्य के बारे में नहीं पता है। भारत एक वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है, जिस पर हर भारतीय (Indian) को गर्व होना चाहिए।”
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले शुक्रवार को चीन के साथ गतिरोध को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने एक वीडियो क्लिप(Video clip) के साथ ट्वीट किया, “मिस्टर 56-इंच चीन से डरते हैं।”