उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की दरियादिली देखने को मिली है। हुआ यूं है कि मेरठ टोल प्लाजा के किनारे एक शख्स मरणासन्न हालत में पड़ा था। उसी वक्त केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का काफिला वहां से निकल रहा था। तभी केंद्रीय मंत्री की नजर सड़क किनारे पड़े शख्स पर पड़ गई और उन्होंने अपना काफिला रोक दिया।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की दरियादिली देखने को मिली है। हुआ यूं है कि मेरठ टोल प्लाजा के किनारे एक शख्स मरणासन्न हालत में पड़ा था। उसी वक्त केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का काफिला वहां से निकल रहा था। तभी केंद्रीय मंत्री की नजर सड़क किनारे पड़े शख्स पर पड़ गई और उन्होंने अपना काफिला रोक दिया। संजीव बालियान खुद अपनी गाड़ी से उतरे और सड़क किनारे पड़े शख्स के पास पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया।
संजीव बालियान की ये दरियादिली वहां खड़े किसी शख्स अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम सिंह नाम का शख्स मेरठ के मोदीपुरम में नेशनल हाईवे को क्रॉस करने की कोशिश में अचानक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मदद की गुहार लगाने के बाद भी कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। वह बीच रास्ते में ही बेहोश पड़ा रहा। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान कहा कि मेरठ के वेस्टर्न यूपी टोल प्लाज़ा के पास ये शख्स सड़क किनारे बेहोशी की हालत में था। एम्बुलेंस बुलाकर फौरन इस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि इस शख्स ने अस्पताल दम तोड़ दिया।