कोरोना महामारी के बीच केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-7 की गाइडलाइंस रविवार को जारी कर दी है। इसमें किसी भी तरह की ट्रेनिंग के लिए छूट दी गई है। बताया गया है कि अब ऐसी किसी ट्रेनिंग के लिए DDMA की अनुमति नहीं लेनी होगी।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-7 की गाइडलाइंस रविवार को जारी कर दी है। इसमें किसी भी तरह की ट्रेनिंग के लिए छूट दी गई है। बताया गया है कि अब ऐसी किसी ट्रेनिंग के लिए DDMA की अनुमति नहीं लेनी होगी।
अनलॉक-7 की गाइडलाइंस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल हैं। अब एकेडमिक गैदरिंग की अनुमति दी गई है। इसमें स्कूल- कॉलेज का कोई फंक्शन, लेक्चर या कोई अन्य एकेडमिक प्रोग्राम भी हो सकता है।
स्कूल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल एजुकेशनल ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
दिल्ली में फिलहाल इन चीजों पर रोक
स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग फिलहाल बंद। ऑनलाइन क्लास की इजाजत।
सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि से संबंधित कार्यक्रम पर रोक।
स्वीमिंग पूल, स्पा।
सिनेमा, थियेटर, मल्टीप्लेक्स।
इंटरनेटमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वाटर पार्क।
ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल (स्कूल या शिक्षण संस्थान में मौजूद को 50 फीसदी क्षमता के साथ छूट)।
बैंकेट हॉल (सिर्फ शादी के लिए छूट)।
बिजेनस टू बिजेनस एग्जिबिशन।
दिल्ली में फिलहाल कंट्रोल में कोरोना
राजधानी दिल्ली में अब रोज 100 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 10 जुलाई को कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज ने जान गंवाई थी। बताया गया है कि 21 मार्च के बाद इतनी कम मौतें दर्ज की गई हैं। राजधानी में कोरोना की वजह से 25 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अब मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। अभी इस समय दिल्ली में सिर्फ 792 सक्रिय मरीज रह गए हैं, वहीं होम आइसोलेशन में भी 256 मरीज हैं।