UP Assembly Elections : यूपी विधानसभा चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होते दिख रहा। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ज़बरदस्त होड़ दिख रही है। मौजूदा परिवेश में राजनीतिक पंडितों के लिए सही अंदाज़ा लगा पाना टेढ़ी खीर लग रहा। नुक्कड़ चौराहों पर भी तरह तरह की प्रतिक्रियाए आ रहीं हैं। खैर, हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि ये चुनाव मज़ेदार कैसे होने जा रहा है।
UP Assembly Elections : यूपी विधानसभा चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होते दिख रहा। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ज़बरदस्त होड़ दिख रही है। मौजूदा परिवेश में राजनीतिक पंडितों के लिए सही अंदाज़ा लगा पाना टेढ़ी खीर लग रहा। नुक्कड़ चौराहों पर भी तरह तरह की प्रतिक्रियाए आ रहीं हैं। खैर, हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि ये चुनाव मज़ेदार कैसे होने जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि योगी सरकार में भी एक नाम खूब चर्चा में रहा। वो नाम है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान जो दसवीं बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं। वही योगी कैबिनेट में तीन मंत्री जो अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके हैं उनकी भी प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है। चुनाव बाद यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि योगी के मंत्री जो पाला बदल चुके हैं उन्हें जनता किस रूप में देख रही है। दरअसल, यहाँ हम बात कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान की। जिन्होंने योगी सरकार पर पिछड़ो- वचितों का हक़ मारने का आरोप लगाया और अखिलेश की तरफ़ पाला बदल लिया।
अब आपको थोड़ा विस्तार से बताते चलें, आजम खां वह नाम है जिनकी सपा सरकार में तूती बोला करती थी। अब तक जनाब नौ बार जीत चुके हैं। अब वह सांसद हैं। पर जेल में रह कर वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। जीत हासिल हुई तो वह दसवीं बार विधायक बनेंगे।इसी क्षेत्र में शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना मैदान में हैं। वह लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं और नवीं बार जीतने के लिए मैदान में हैं।