1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा, देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम

UP Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा, देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों का का ऐलान कर दिया है। यूपी बोर्ड (UP Board)  की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों का का ऐलान कर दिया है। यूपी बोर्ड (UP Board)  की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी।

पढ़ें :- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में सीतापुर के परीक्षार्थियों का बजा डंका

इसकी जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने दी हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

पढ़ें :- यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण छात्रों को सीएम योगी ने दी बधाई, परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

इसके अलावा छात्र जो भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक के जरिए भी परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड ने 9 मार्च तक परीक्षाएं पूरी करने का शेड्यूल जारी किया है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने कहा कि नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं। वर्ष 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था।

 

 

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : शुभम सिंह ने 91 फीसदी अंक हासिल कॉलेज का नाम किया रोशन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...