HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मेरठ पुलिस का क्रूर चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल, दो माह के मासूम को एक हाथ से उठाया

यूपी: मेरठ पुलिस का क्रूर चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल, दो माह के मासूम को एक हाथ से उठाया

उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामे के कारण सुखियों में रहती है। इस बार सोशल मीडिया पर पुलिस का एक क्रूर चेहरा वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीर यूपी के मेरठ जिले की बताई जा रही है। वायरल फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दो माह के मासूम को हाथ में लटका कर ले जा रही है। ये फोटो वायरल होते ही पुलिस ने अपनी तरफ से सफाई भी पेश कर दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामे के कारण सुखियों में रहती है। इस बार सोशल मीडिया पर पुलिस का एक क्रूर चेहरा वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीर यूपी के मेरठ जिले की बताई जा रही है। वायरल फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दो माह के मासूम को हाथ में लटका कर ले जा रही है। ये फोटो वायरल होते ही पुलिस ने अपनी तरफ से सफाई भी पेश कर दी।

पढ़ें :- महराजगंज:पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ, ग्रामीणों से नोंकझोंक

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी। बताया जा रहा है कि बेगमपुल पर मंगलवार को एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था। लोगों ने इस बात की सूचना वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दी। पुलिसकर्मी अपने साथ एक होम गार्ड के जवान को लेकर मामला शांत करवाने गया।

लेकिन उस युवक और उसके साथ मौजूद कुछ महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। इस बात की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही वहां पर मौजूद भीड़ को हटाया। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को भी पुलिस ने खदेड़ा। हद तो तब हो गई जब एक दो माह के बच्चे को पुलिसकर्मी ने हाथ से पकड़ कर बेरहमी से उठाया और किनारे कर दिया।

इस दौरान बच्चा रोता बिलखता रहा और उसकी मां उसे छोड़ने के लिए कहती रही। लेकिन पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजा और उसने मासूम को बेरहमी से उठा कर सड़क से दूर कर दिया। इस मामले का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जायेगी।

 

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते! जानें कब हो सकती है वोटिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...