HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Bureaucracy News : यूपी के 107 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 6 बने प्रमुख सचिव, देखें लिस्ट

UP Bureaucracy News : यूपी के 107 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 6 बने प्रमुख सचिव, देखें लिस्ट

UP Bureaucracy News : यूपी के ब्यूरोक्रेसी से बुधवार को बड़ी खबर आई है। योगी सरकार ने 107 आईएसएस (IAS) अफसरों को प्रमोशन किया है। इनमें 1998 बैच, 2007 बैच तथा 2019 बैच की DPC संपन्न हुई। साथ ही, 1998 बैच के 6 आईएएस ऑफिसर्स को प्रमुख सचिव (Principal Secretary) बनाया गया है। 2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों को सचिव रैंक (Secretary Rank) पर प्रमोट किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Bureaucracy News : यूपी के ब्यूरोक्रेसी से बुधवार को बड़ी खबर आई है। योगी सरकार ने 107 आईएसएस (IAS) अफसरों को प्रमोशन किया है। इनमें 1998 बैच, 2007 बैच तथा 2019 बैच की DPC संपन्न हुई। साथ ही, 1998 बैच के 6 आईएएस ऑफिसर्स को प्रमुख सचिव (Principal Secretary) बनाया गया है। 2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों को सचिव रैंक (Secretary Rank) पर प्रमोट किया गया है।

पढ़ें :- दिवाली-छठ में वेटिंग टिकट को लेकर न हों परेशान, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया ये बड़ा कदम

बता दें कि ये सभी प्रमोट ऑफिसर 1 जनवरी 2023 से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यूपी में मौजूदा वक्त में 524 आईएएस ऑफिसर हैं। इनमें आधे से अधिक अन्य राज्यों से आए हैं। यूपी कैडर में आईएएस अफसरों के प्रमोशन के लिए हर साल दिसंबर महीने में डीसीपी होता है। नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने इसके लिए पहले ही तैयारियां कर ली थी। नवंबर महीने से ही ये तैयारियां चल रही थी।

 107 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन

1998 बैच, 2007 बैच और 2019 बैच की DPC संपन्न हुई। 1998 बैच के 6 आईएएस ऑफिसर प्रमुख सचिव बनाए गए। 2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों को सचिव रैंक दिया गया है। आलोक कुमार तृतीय, अनिल सागर प्रमुख सचिव बनाए गए। अनिल कुमार और अजय चौहान भी प्रमुख सचिव होंगे। पंधारी यादव तथा नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनीं।

1 जनवरी 2023 से सभी नया पदभार ग्रहण करेंगे। नोएडा के वर्तमान DM सुहास एलवाई को सचिव पद पर प्रमोट किया गया है। शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। – चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी को सचिव पद पर प्रोन्नति मिली है। प्रभु नारायण सिंह और अभय, सचिव स्तर पर प्रमोट हुए। डॉ. आदर्श सिंह को भी सचिव पद पर प्रमोशन मिला है।

पढ़ें :- कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ये है मामला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...