HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Cabinet Meeting: CM योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर

UP Cabinet Meeting: CM योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। एनटीपीसी के सहयोग से ओबरा सोनभद्र में आठ सौ मेगावाट के दो प्लांट लगेंगे।

पढ़ें :- UP News: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के आवास से चोरी, बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया, अरविंद राजभर ने कहीं ये बातें

यह राज्य का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट है। पहला प्रोजेक्ट पचास माह में दूसरा 56 माह में पूरा होगा। इसकी कुल लागत 18 सौ करोड़ आएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उक्त निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्लांट के नजदीक ही कोयले की खदान है। इसके बनने से उपभोक्ताओं को एक रुपया बिजली सस्ती मिलेगी।

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

NTPC के सहयोग से ओबरा सोनभद्र में आठ सौ मेगावाट के दो प्लांट लगेंगे। इसके साथ ही यह राज्य का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट है। पहला प्रोजेक्ट पचास माह में दूसरा 56 माह में पूरा होगा।

वहीं अगर दूसरे प्रस्वात के बारे में बात करें तो रानीपुर टाइगर रिजर्व यूपी राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व होगा। मंत्रिमंडल की मीटिंग में 35 करोड़ पौधे लगाने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई गई।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, बोली- मैं न्याय की आस में आई हूं लखनऊ

इसके अलावा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित सभी प्रकार के गृहों में रहने वाले बच्चों को प्रतिमाह अब चार हजार रुपये दिया जाएगा। जल निगम नगरीय के नियमित 267 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नगर निकायों में खाली पड़े पदों पर समायोजित किया जाएगा।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...