कांग्रेस पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति के तहत गुरुवार को देश के सभी राजभवन पर प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसी क्रम में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राजभवन मार्च करने वाले थे। इसे पहले ही यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है।
लखनऊ। कांग्रेस पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति के तहत गुरुवार को देश के सभी राजभवन पर प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसी क्रम में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राजभवन मार्च करने वाले थे। इसे पहले ही यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट मामले में कांग्रेस पार्टी की सभी राज्य इकाइयां गुरुवार को देशभर के सभी राजभवन तक विरोध मार्च निकाल रही हैं।
पेगासस जासूसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का परिवर्तन चौक से राजभवन तक मार्च था।
घबराई सरकार ने मेरे लखनऊ स्थित आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर मुझे नजरबंद किया, अब रोक रहे हैं।
फांसीवादी सरकार मत भूले हम गांधी पथपूजक रुकेंगे नहीं।
दम है तेरे दमन में कितना
देख लिया है, देखेंगे pic.twitter.com/oTc4GOudlhपढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) July 22, 2021
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ट्वीट कर लिखा है कि पेगासस जासूसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का परिवर्तन चौक से राजभवन तक निकालना मार्च था। उन्होंने कहा कि इस मार्च से घबराई सरकार ने मेरे लखनऊ स्थित आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर मुझे नजरबंद किया, अब रोक रहे हैं। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि फांसीवादी सरकार मत भूले हम गांधी पथपूजक रुकेंगे नहीं। ‘दम है तेरे दमन में कितना देख लिया है, देखेंगे’।