HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP कांग्रेस के अध्यक्ष ने BSP सांसद दानिश अली से की मुलाकात, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा

UP कांग्रेस के अध्यक्ष ने BSP सांसद दानिश अली से की मुलाकात, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा

बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। अजय राय ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट किया है। राजनीतिक गलियारों में दानिश अली और कांग्रेस नेताओं की लगातार हो रही मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सदन में भाजपा सासंद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर अर्मायादित टिप्पणी की थी। इसके बाद देशभर में राजनीति का सियासी पारा बढ़ गया। विपक्षी दलों की तरफ से इसको लेकर लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साधा गया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने दानिश अली के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। अजय राय ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट किया है। राजनीतिक गलियारों में दानिश अली और कांग्रेस नेताओं की लगातार हो रही मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

बसपा के किसी बड़े नेता से नहीं हुई मुलाकात?
बताया जा रहा है कि सांसद दानिश अली की अभी अपनी पार्टी के किसी भी बड़े नेता से मुलाकात नहीं हुई है। इसको लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक कयासों का दौर जारी है।

क्या कांग्रेस में शामिल होंगे दानिश अली?
इन सबके बीच बसपा सांसद दानिश अली की राजनीतिक पारी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार उनसे मुलाकात कर रहे हैं इससे जल्द ही उनके पार्टी बदलने की बातें कहीं जा रहीं हैं। हालांकि, अभी तक दानिश अली की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।

 

 

पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पुण्यतिथि मनाई , अतुल कुमार अंजान व पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर शोक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...