बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। अजय राय ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट किया है। राजनीतिक गलियारों में दानिश अली और कांग्रेस नेताओं की लगातार हो रही मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
नई दिल्ली। सदन में भाजपा सासंद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर अर्मायादित टिप्पणी की थी। इसके बाद देशभर में राजनीति का सियासी पारा बढ़ गया। विपक्षी दलों की तरफ से इसको लेकर लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साधा गया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने दानिश अली के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी।
बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। अजय राय ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट किया है। राजनीतिक गलियारों में दानिश अली और कांग्रेस नेताओं की लगातार हो रही मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
“नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान”
आज सांसद जनाब @KDanishAli जी से उनके दिल्ली स्तिथ आवास पर मुलाक़ात की ! pic.twitter.com/wPRGWg3P5D
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) September 27, 2023
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
बसपा के किसी बड़े नेता से नहीं हुई मुलाकात?
बताया जा रहा है कि सांसद दानिश अली की अभी अपनी पार्टी के किसी भी बड़े नेता से मुलाकात नहीं हुई है। इसको लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक कयासों का दौर जारी है।
क्या कांग्रेस में शामिल होंगे दानिश अली?
इन सबके बीच बसपा सांसद दानिश अली की राजनीतिक पारी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार उनसे मुलाकात कर रहे हैं इससे जल्द ही उनके पार्टी बदलने की बातें कहीं जा रहीं हैं। हालांकि, अभी तक दानिश अली की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।