1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश में बड़ी सियासी हलचल

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश में बड़ी सियासी हलचल

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को मुलाकात करेंगे। यूपी कांग्रेस की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम से सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। इसको लेकर कही तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को मुलाकात करेंगे। यूपी कांग्रेस की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम से सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। इसको लेकर कही तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

दरअसल, कांग्रेस लगातार अल्पसंख्यक नेताओं को जोड़ने के अभियान में लगी है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि अजय राय की मुलाकात इसी क्रम में होगी। हालांकि, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि, भाजपा सरकार उनको गलत तरीके से परेशान कर रही है। ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक वरिष्ठ नेता के साथ हुए उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस खड़ी है। आजम खां के साथ अन्याय हो रहा है।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई सजा
रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान, बेटे अब्दुल्ला आज़म और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा को जेल ​भेज दिया गया था। बीते दिनों आजम खान को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...