यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। शनिवार को वोटिंग के बाद 75 जिलों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें 65 सीटों पर कब्जा जमाकर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। समाजवादी पार्टी को मात्र 6 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा चार सीटों पर निर्दलीय जीतने में सफल हुए हैं।
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। शनिवार को वोटिंग के बाद 75 जिलों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें 65 सीटों पर कब्जा जमाकर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। समाजवादी पार्टी को मात्र 6 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा चार सीटों पर निर्दलीय जीतने में सफल हुए हैं।
लखनऊ, कानपुर, जौनपुर, हाथरस समेत 65 जिलों में बीजेपी की आंधी चली है। 29 जून को 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ था। 3 जुलाई को चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए। शनिवार को मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आ गए हैं।
जिले का नाम—विजेता प्रत्याशी— पार्टी