HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: भाजपा ने तैयार की संभावित उम्मीदवारों की सूची, इस बार इन प्रत्याशियों को देगी टिकट

UP Election 2022: भाजपा ने तैयार की संभावित उम्मीदवारों की सूची, इस बार इन प्रत्याशियों को देगी टिकट

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची को तैयार करने में जुटी है। अपनी रणनीति के हिसाब से पार्टी उम्मीदवारों के नामों का चरणबद्ध तरीके से ऐलान करेगी। सूत्रों की माने तो बड़ी संख्या में इस बार मौजूदा विधायकों के टिकट कटेंगे। इसको देखते हुए कई भाजपा विधायक पाला बदलने का भी तैयार हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची को तैयार करने में जुटी है। अपनी रणनीति के हिसाब से पार्टी उम्मीदवारों के नामों का चरणबद्ध तरीके से ऐलान करेगी। सूत्रों की माने तो बड़ी संख्या में इस बार मौजूदा विधायकों के टिकट कटेंगे। इसको देखते हुए कई भाजपा विधायक पाला बदलने का भी तैयार हैं।

पढ़ें :- संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा-चुनाव में इनकी धांधली न पकड़ी जाए इसलिए जानबूझकर इन्होंने घटना कराई

सूत्र बताते हैं कि आचार संहिता लगने के बाद से कई विधायक पाला बदलेंगे। हालांकि, भाजपा (BJP) अपने जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देगी। सूत्रों का ये भी कहना है कि कुछ ​मौजूदा विधायकों को दूसरी सीटों से ​पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है। इसके अलावा उन सीटों पर नया उम्मीदवार दिया जा सकता है, जहां 2017 में जीत नहीं मिल पाई थी।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट की माने तो भाजपा के एक नेता ने दावा किया है कि पार्टी बड़ी संख्या में अपने मौजूदा विधायकों को टिकट दे सकती है। कुछ सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में सिटिंग विधायक ही उतरेंगे। दरअसल टिकट काटने पर भाजपा को भीतरघात का डर है।

ऐसी स्थिति में मौजूदा विधायकों को मौका दिया जा सकता है। या फिर अंतिम दौर में प्रत्याशियों को ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि, शनिवार को होम मिनिस्टर अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में भी इस बात का संकेत दिया था। उन्होने कहा था कि आप लोगों को नेताओं की बजाय पार्टी को तरजीह देनी चाहिए।

 

पढ़ें :- Delhi News: चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा तोहफा, दिल्ली में बुजुर्गों को मिलेगी इतने रुपये पेंशन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...