HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : लखनऊ में क्रिटिकल बूथ, वल्नेबल बूथ, 2 बी बूथ व पिंक बूथ चिन्हित

UP Election 2022 : लखनऊ में क्रिटिकल बूथ, वल्नेबल बूथ, 2 बी बूथ व पिंक बूथ चिन्हित

लखनऊ के जिलाधिकारी(DM Lucknow) /जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer)  अभिषेक प्रकाश (Abhishek Prakash) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 क्रिटिकल बूथ, वल्नेबल बूथ, 2 बी बूथ एवं पिंक बूथ रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार चिन्हित किये गये है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022 :  लखनऊ के जिलाधिकारी(DM Lucknow) /जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer)  अभिषेक प्रकाश (Abhishek Prakash) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 क्रिटिकल बूथ, वल्नेबल बूथ, 2 बी बूथ एवं पिंक बूथ रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार चिन्हित किये गये है।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

उन्होंने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम-168 मलिहाबाद (अ0जा0), क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-6, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-22, 2 बी बूथों की कुल संख्या-0, पिंक बूथों की कुल संख्या-5 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 169-बक्शी का तालाब, क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-85, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-13, 2 बी बूथों की कुल संख्या-6, पिंक बूथों की कुल संख्या-6 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 170-सरोजनीनगर, क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-88, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-51, 2 बी बूथों की कुल संख्या-1, पिंक बूथों की कुल संख्या-7 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 171-लखनऊ पश्चिम, क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-46, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-38, 2 बी बूथों की कुल संख्या-0, पिंक बूथों की कुल संख्या-5 है।

जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 172-लखनऊ उत्तर, क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-0, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-90, 2 बी बूथों की कुल संख्या-31, पिंक बूथों की कुल संख्या-5 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 173-लखनऊ पूर्व, क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-0, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-1, 2 बी बूथों की कुल संख्या-3, पिंक बूथों की कुल संख्या-4 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 174-लखनऊ मध्य, क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-59, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-59, 2 बी बूथों की कुल संख्या-0, पिंक बूथों की कुल संख्या-8 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 175-लखनऊ कैन्टोनमेन्ट, क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-44, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-39, 2 बी बूथों की कुल संख्या-0, पिंक बूथों की कुल संख्या-5 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 176-मोहनलालगंज (अ0जा0), क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-33, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-13, 2 बी बूथों की कुल संख्या-0, पिंक बूथों की कुल संख्या-5 है।

उन्होंने बताया कि क्रिटिकल बूथों की कुल संख्या-361, वल्नेबल बूथों की कुल संख्या-326, 2 बी बूथों की कुल संख्या-41, पिंक बूथों की कुल संख्या-50 है।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...