HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: किसानों को 15 दिनों के अंदर मिलेगा गन्ने का भुगतान, अखिलेश-जयंत ने प्रेसवार्ता के दौरान किया वादा

UP Election 2022: किसानों को 15 दिनों के अंदर मिलेगा गन्ने का भुगतान, अखिलेश-जयंत ने प्रेसवार्ता के दौरान किया वादा

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेसवार्ता की। ये प्रेसवार्ता मुजफ्फरनगर में हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों के लिए कई बड़े काम करेंगे। साथ ही उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी की भी आशंका जाहिर की है। इसको लेकर वो चुनाव आयोग के पास भी शिकायत दर्ज करायेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेसवार्ता की। ये प्रेसवार्ता मुजफ्फरनगर में हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों के लिए कई बड़े काम करेंगे। साथ ही उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी की भी आशंका जाहिर की है। इसको लेकर वो चुनाव आयोग के पास भी शिकायत दर्ज करायेंगे।

पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित 

इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को याद दिलाना चाहता हूं कि चुनाव आ गया है तो वो संकल्प पत्र को पढ़ें और देंखे कि जो वादे उन्होंने किए थे वो पूरे हुए या नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से किए गए हर वादा झूठा निकला है।

उन्होंने अपने एक भी वादों को पूरा नहीं किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में अधिकारियों को लगाया गया है कि वह दबाव बनाकर वोटर आईडी ले लें और आधार कार्ड ले लें। ठीक वैसे ही जैसे जिला पंचायत चुनाव में अधिकारियों ने मनमर्जी के वोट डलवाए थे उसी प्रकार इस बार भी दबाव बनाएं। हम इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

किसानों को लेकर किए ये वादे
प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। सिंचाई के लिए बिजली ​फ्री दी जाएगी। इसके साथ ही एमएसपी के लिए खरीद के इंतजाम किए जाएंगे। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि 15 दिनों के अंदर ही गन्ना का भुगतान किया जाएगा।

 

पढ़ें :- महराजगंज पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...