UP Election 2022: कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण (Aseem Arun) ने रविवार को भाजपा (BJP) की सदस्यता ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
UP Election 2022: कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण (Aseem Arun) ने रविवार को भाजपा (BJP) की सदस्यता ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि असीम अरुण पीएम मोदी (Pm Modi) और सीएम योगी (Cm Yogi) की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि, दंगा करवाने वाले लोग सपा में और दंगाइयों को पकड़वाने वाले लोग भाजपा में शामिल होते हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद असीम अरुण (Aseem Arun) ने कहा कि, मैं पूरी ईमानदारी से आपको बता सकता हूं कि पिछले पांच सालों में पुलिस के लिए बिना किसी दबाव के काम करने का इससे बेहतर अवसर कभी नहीं रहा।
मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने प्रदेश भर में कानून का एक बेहतर माहौल तैयार किया और पुलिस अधिकारियों को या सभी को पूरी ईमानदारी से काम करने की प्ररेणा दी। बता दें कि, बीते कुछ दिनों असीम अरुण (Aseem Arun) ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का निर्णय लिया था। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि वो भाजपा में शामिल होंगे।