पुखरायां में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व पूर्व सांसद राजाराम पाल, जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने सम्बोधित किया। इस दौरान नरेश उत्तम पटेल ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा। श्री पटेल ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आगामी 20 फरवरी को कानपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के हर एक बूथ से समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है।
पुखरायां। पुखरायां में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व पूर्व सांसद राजाराम पाल, जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने सम्बोधित किया। इस दौरान नरेश उत्तम पटेल ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा। श्री पटेल ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आगामी 20 फरवरी को कानपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के हर एक बूथ से समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है।
कांग्रेस, बसपा की बननी नहीं है सरकार : स्वामी प्रसाद मौर्या
कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर विधानसभा,सिकंदरा विधानसभा में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बसपा के लोग बाबा साहेब के रास्ते से भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा की सरकार बननी नहीं है। इनके चक्कर में मत आना। पटेल ने कहा कि किसी भी अन्य दल का इस बार खाता नहीं खुलेगा। पहले दो चरणों की हवा सपा के पक्ष में है। गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं। गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई। साइकिल इस बार सबसे आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी जब सरकार में आएगी तो जब तक सरकार रहेगी गरीबों को राशन मिलता रहेगा और राशन में सरसों का तेल और घी भी मिलेगा।
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हुई : राजाराम पाल
पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हुई हैं भाजपा के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला। समाजवादी सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे।
पूर्व सांसद राजाराम पाल भाजपा की साजिश है कि आरक्षण खत्म कर दो और सब चीजें प्राइवेट कर दो। भाजपा सरकार हवाई अड्डे बेच रही है। ट्रेन बेचने की तैयारी है। पानी के जहाज बेचे जा रहे हैं। बंदरगाह बेचे जा रहे हैं जब सब बिक जाएगा तो नौकरी रोजगार कैसे मिलेगा?
समाजवादी सरकार बनने पर गरीब वृद्धों, जरूरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष पेंशन मिलेगी। समाजवादी कैंटीन व किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। कार्पस फण्ड बनाकर गन्ना किसानों को भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन फिर बहाल होगी। प्रत्येक फसल पर एमएसपी प्रदान की जाएगी। बिजली का बिल आने पर करेंट लगता है इसलिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अगले चरणों में जहां मतदान होने है वहां भी भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। हर जनपद में जनता का सैलाब समाजवादी पार्टी के पक्ष में उमड़ रहा है। जनता ने समाजवादी सरकार बनाने का मन बना लिया है। जनसभा को सफल बनाने व अपार जनसमर्थन के लिए सभी क्षेत्रवासियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया।
नरेंद्र पाल सिंह ‘मनु’ का अंदाज जनता को आया रास
208 भोगनीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु जनसभा के इतर क्षेत्र जनता से रूबरू हुए।क्षेत्रवासियों से कुशलक्षेम पूछ उनका हाल चाल जाना।
इसके साथ ही अपने व पार्टी के पक्ष में समर्थन करने की बात कही। इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने ‘बाइस में बाइसिकल’, ‘नयी हवा है नयी सपा है ‘ का नारा बुलंद कर प्रत्याशी का हौंसला अफजाई किया।