यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने में अब बस कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है। इस पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता बनाते दिख रही है। तो वहीं, अब प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा गणना अभिकर्ता से अपील करते हुए कहा कि वोटिंग की गिनती खत्म होने तक सजगता व सतर्कता से अपनी-अपनी टेबल पर डटे रहने की अपील की है।
UP Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के नतीजे सामने आने में अब बस कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है। इससे पहले आए एग्जिट पोल (Exit Polls ) में बीजेपी सत्ता बनाते दिख रही है। तो वहीं, अब प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सपा गणना अभिकर्ता से अपील करते हुए कहा कि वोटिंग की गिनती खत्म होने तक सजगता व सतर्कता से अपनी-अपनी टेबल पर डटे रहने की अपील की है।
कल प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी।इसके 30 मिनट पश्चात ईवीएम मतगणना शुरू की जा सकती है।मेरा आग्रह है कि मतगणना सम्पन्न होने तक सपा गठबंधन के गणना अभिकर्ता अपने-अपने टेबल पर सजगता व सतर्कता के साथ डटे रहें।पोस्टल मतों की निर्बाध गिनती ईवीएम के समानांतर ही जारी रहे।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 9, 2022
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके 30 मिनट पश्चात ईवीएम (EVM) मतगणना शुरू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि मतगणना सम्पन्न होने तक सपा गठबंधन के गणना अभिकर्ता अपने-अपने टेबल पर सजगता व सतर्कता के साथ डटे रहें। पोस्टल मतों की निर्बाध गिनती ईवीएम के समानांतर ही जारी रहे।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने से पहले प्रत्याशी को बताना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। मैं सभी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि लोकतंत्र बचाएं।
ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरे का समय है। साथ ही उन्होंने अपने नेताऔ और कार्यकर्ताओं से मतगणना स्थल पर मुस्तैदी बनाए रखने की बात कही। वहीं, वाराणसी में ईवीएम मशीन के पकड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रशासन पर बिना सुरक्षा के ईवीएम ले जाने का आरोप लगाते हुए वाराणसी के डीएम को बदलने की मांग की। उन्होंने एक्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कार्यकर्ताओं को ईवीएम पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी वही करेंगे जो सरकार कहेगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख सचिव पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि प्रमुख सचिव जगह—जगह फोन कर रहे हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा चुनाव हार रही है।