उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। रविवार देर रात योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और विजय सिंह मीणा को हटा दिया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। रविवार देर रात योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और विजय सिंह मीणा को हटा दिया गया है। डीके ठाकुर और विजय सिंह मीणा को वेटिंग में डाला गया है।
वहीं एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही के कारण डीके ठाकुर पर यह गाज गिरी है, जबकि कमिश्नर विजय सिंह मीणा पर नई सड़क पर भड़की हिंसा और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बाद की गई। यूपी में योगी सरकार ने अधिकारियों के लेवल पर बड़ा फेरबदल करते हुए 7 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं।