उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आज सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 22439 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा अभी तक सर्वाधिक है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आज सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 22439 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा अभी तक सर्वाधिक है।
वहीं, बुधवार को 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, जबकि गुरुवार को इनकी संख्या में 1926 का इजाफा हो गया है। पिछले 24 घंटे में 114 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक 9480 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर ज्यादा ही बरप रहा है।
शवदाह गृह और कब्रिस्तान में भी शवों की हालत देख लोग बेहद भयभीत हैं। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5183 नए संक्रमित मिले हैं। कल यहां पर 5433 लोग मिले थे। लखनऊ में एकिटव केस करीब 32 हजार हैं।
लखनऊ के साथ ही अब संगमनगरी प्रयागराज और वाराणसी में स्थिति खराब होती जा रही है। प्रयागराज में 1888 और वाराणसी में 1859 नए संक्रमित मिले हैं। कानपुर में भी आंकड़ा हजार पारकर 1263 केस पर है तो गोरखपुर में हजार के करीब पहुंच गया है। गोरखपुर में गुरुवार को 750 नए संक्रमित मिले हैं।