HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: डरा रहा है कोविड का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 22 हजार से ज्यादा केस, लखनऊ में पांच हजार से अधिक संक्रमित

यूपी: डरा रहा है कोविड का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 22 हजार से ज्यादा केस, लखनऊ में पांच हजार से अधिक संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आज सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 22439 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा अभी तक सर्वाधिक है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आज सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 22439 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा अभी तक सर्वाधिक है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

वहीं, बुधवार को 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, जबकि गुरुवार को इनकी संख्या में 1926 का इजाफा हो गया है। पिछले 24 घंटे में 114 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक 9480 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर ज्यादा ही बरप रहा है।

शवदाह गृह और कब्रिस्तान में भी शवों की हालत देख लोग बेहद भयभीत हैं। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5183 नए संक्रमित मिले हैं। कल यहां पर 5433 लोग मिले थे। लखनऊ में एकिटव केस करीब 32 हजार हैं।

लखनऊ के साथ ही अब संगमनगरी प्रयागराज और वाराणसी में स्थिति खराब होती जा रही है। प्रयागराज में 1888 और वाराणसी में 1859 नए संक्रमित मिले हैं। कानपुर में भी आंकड़ा हजार पारकर 1263 केस पर है तो गोरखपुर में हजार के करीब पहुंच गया है। गोरखपुर में गुरुवार को 750 नए संक्रमित मिले हैं।

 

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...