HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Legislative Session : सर्वदलीय बैठक आज , कल से बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर ‘No Entry’

UP Legislative Session : सर्वदलीय बैठक आज , कल से बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर ‘No Entry’

यूपी विधानमंडल (UP Legislature) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर 12.30 बजे विधानभवन में होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा सरकार के सहयोगी दल और विपक्षी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानमंडल (UP Legislature) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर 12.30 बजे विधानभवन में होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा सरकार के सहयोगी दल और विपक्षी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक कर विधानसभा सत्र संचालन का एजेंडा भी तय किया जाएगा।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

बता दें कि विधानमंडल सत्र (Legislative Session) 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही विधानमंडल सत्र मंगलवार से प्रस्तावित है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। हजरतगंज इलाके में सत्र के दौरान यातायात परिवर्तित रहेगा। हालांकि, वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि को पुलिस निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

इधर से नहीं जा सकेंगे

– बंदरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानभवन मार्ग की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

– रॉयल होटल चौराहे से विधानभवन के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

– संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली सिटी बसें व बड़े वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।

– केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली सिटी व रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानभवन की ओर नहीं आ सकेंगी।

– गोमतीनगर की तरफ से आने वाली बसें व बड़े वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।

– सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज, विधानभवन की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा।

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव

– परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधानभवन की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।

– डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा व रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा।

इधर से जा सकेंगे

– बंदरियाबाग का यातायात लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब से 1090 चौराहा होकर जा सकेगा।

– डीएसओ चौराहा से वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– रॉयल होटल चौराहे से आने वाले वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

– संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से वाहन बैकुंठधाम, 1090 गांधी सेतु, बंदरियाबाग व लालबत्ती कैंट होते हुए जा सकेंगे।

– केकेसी तिराहे से वाहन लोको, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।

– गोमतीनगर की तरफ से आने वाले वाहन बैकुंठधाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जाएंगे।

– सिकंदरबाग चौराहे से वाहन राणा प्रताप मार्ग, बालू अड्डा, गांधी सेतु या चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे।

– परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से वाहन कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग राणा प्रताप मार्ग, गांधी सेतु होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहा से वाहन हजरतगंज, मेफेयर, सिकंदरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...