उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के उम्मीदवार हैंडपंप चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे (National spokesperson of Rashtriya Lok Dal Anil Dubey) ने दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के उम्मीदवार हैंडपंप चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे (National spokesperson of Rashtriya Lok Dal Anil Dubey) ने दी है।
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) में राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत है और राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा कोई भी रिव्यू नहीं किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही रालोद का राज्य स्तर पार्टी का दर्जा भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने समाप्त कर दिया था। ऐसे में चुनाव चिह्न को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे। ऐसे में रालोद के सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि यदि उसका चुनाव चिह्न हैंडपंप उसे नहीं मिला तो चुनाव में मुश्किल हो सकती है। इस पर जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को पत्र भेजकर यह मांग की थी कि उसके प्रत्याशियों को हैंडपंप चुनाव चिह्न ही इस चुनाव में दिया जाए।