1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : महोबा में लू व गर्मी की चपेट में आने से किसान समेत 12 लोगों की मौत

UP News : महोबा में लू व गर्मी की चपेट में आने से किसान समेत 12 लोगों की मौत

यूपी (UP) के महोबा जिले (Mahoba District) में भीषण गर्मी जानलेवा बनी है। सोमवार को लू और गर्मी की चपेट में आकर किसान समेत 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, गर्मी से हालत बिगड़ने पर छह लोगों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में भर्ती कराया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के महोबा जिले (Mahoba District) में भीषण गर्मी जानलेवा बनी है। सोमवार को लू और गर्मी की चपेट में आकर किसान समेत 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, गर्मी से हालत बिगड़ने पर छह लोगों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में भर्ती कराया गया। हालात यह हैं कि दिन ही नहीं रात में भी तापमान अधिक होने से सुकून नहीं मिल पा रहा है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

कस्बा श्रीनगर निवासी कल्लू कुशवाहा (60) को रविवार को घर पर लू लग गई। जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। रतौलीपुरवा निवासी हरी अनुरागी (35) को पहाड़ पर काम के दौरान लू लग गई। परिजन जिला अस्पताल लाए लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। रैपुराकलां निवासी खज्जी परिहार (72) की खेत में काम करते समय लू लगने से मौत हो गई। वहीं, थाना खरेला (Thana Kharela) के कुआं गांव निवासी जानकी कुशवाहा (40) करबई पहाड़ (Karbai Hills) में छेद करने का काम करता था। लू लगने पर परिजन सीएचसी कबरई (CHC Kabrai) ले गए।

हालत नाजुक होने पर परिजन अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह छिकहरा निवासी कल्लू पाल (49) की खेत में बकरी चराते समय लू लगने से मौत हो गई। रैपुराकलां निवासी विश्वनाथ (65) व मुन्नीलाल अहिरवार (65) खेत पर जुताई कराने गए थे। तभी लू लगने से दोनों की मौत हो गई। कस्बा चरखारी (Town Charkhari) के मोहल्ला कजियाना निवासी सुनील कुमार (48) को लू लग गई। परिजन उसे अस्पताल लाए लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

कस्बा कुलपहाड़ के मोहल्ला किशोरगंज निवासी विनोद श्रीवास (47) नौगांव मार्ग पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसकी लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। बगरौन निवासी रघु प्रजापति (55) खेत पर बकरी चराने गया था। तभी लू लगने से उसकी मौत हो गई।

रैपुराकलां निवासी किसान बाबूराम (78) को खेत पर काम करते समय लू लग गई। परिजन उन्हें अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महोबकंठ संवाद के अनुसार ब्यारजौ निवासी ओमप्रकाश (55) की खेत में बकरी चराते समय लू लगने से मौत हो गई।

पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...