HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: टेंपों और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

UP News: टेंपों और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

बताया जा रहा है कि, लीलापुर के मोहनगंज बाजार में यह हादसा हुआ है। टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रही थी और टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के लीलापुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। टैंकर की टक्कर से टैंपों में सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख एवं गंभीर घायलों को ₹50 हजार की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बताया जा रहा है कि, लीलापुर के मोहनगंज बाजार में यह हादसा हुआ है। टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रही थी और टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई। जिसके बाद रोड पर आवागमन बंद करवा दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी।

वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया। सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक साथ आठ लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध दिखा। घटना के बाद टैंकर में लीकेज शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सड़क को खाली करवा दिया है। इससे पूरे सड़क पर सन्नाटा पसर गया है।

सीएम ने इस घटना पर जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख एवं गंभीर घायलों को ₹50 हजार की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 

 

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...