HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मायावती का सरकार पर निशाना, कहा-धर्म का राजनीति के लिए इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक

UP News: मायावती का सरकार पर निशाना, कहा-धर्म का राजनीति के लिए इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद से बसपा सप्रीमो मायावती लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रही हैं। एक बार फिर उन्होंने चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कहा कि, धर्म का राजनीति के लिए इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक है।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक।

पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मण्डल व ज़िला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...