1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को उतारा मौत के घाट, जान से मारने की मिल रही थी धमकी

UP News: जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को उतारा मौत के घाट, जान से मारने की मिल रही थी धमकी

UP News: यूपी में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। प्रदेश में आएदिन रेप और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला कौशांबी (Kaushambi) का है, जहां पर जमानत पर जेल से बाहर आए रेप के आरोपी (Rape Accused) और उसके साथियों ने पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पक्ष खुलेआम ग्रामीणों को धमकाते हुए भाग निकला।

By Abhimanyu 
Updated Date

UP News: यूपी में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। प्रदेश में आएदिन रेप (Rape) और हत्या (Murder) की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला कौशांबी (Kaushambi) का है, जहां पर जमानत पर जेल से बाहर आए रेप के आरोपी (Rape Accused) और उसके साथियों ने पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पक्ष खुलेआम ग्रामीणों को धमकाते हुए भाग निकला।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कौशांबी (Kaushambi) के मंझनपुर (Manjhanpur) का है, महेवा घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने गांव के ही एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। वहीं। पीड़िता की शिकायत की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। इस मामले में आरोपी पक्ष सुलह-समझौते के लिए लगातार पीड़ित पक्ष दबाव बना रहा था और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। साथ ही अन्य तरीकों से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि पीड़ित पक्ष लगातार इसकी शिकायत पुलिस से कर रहा था, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटे आरोपी ने सोमवार को अपने भाई और साथियों के साथ शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के बाहर रास्ते पर पीड़िता को घेर लिया। वह खेत से लौट रही थी। आरोपी कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे दौड़ा तो वह शोर मचाते हुए भागी, लेकिन अन्य लोगों ने उसको पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से काटकर पीड़िता की हत्या कर दी।

वारदात की सूचना पर महेवाघाट थाना की पुलिस के साथ एसपी बृजेश श्रीवास्तव, सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। एसपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी के भाई ने घटना को अंजाम दिया है। जमानत पर छूटे आरोपी पर भी परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...