HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : सुप्रीम कोर्ट में बहन का आरोप, ‘अतीक-अशरफ की हत्या में यूपी सरकार का हाथ’, याचिका दायर

UP News : सुप्रीम कोर्ट में बहन का आरोप, ‘अतीक-अशरफ की हत्या में यूपी सरकार का हाथ’, याचिका दायर

प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल की रात में गोलियों से भूने गए माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf)  की हत्या के मामले में उसकी बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। अतीक और अशरफ (Atiq-Ashraf) की बहन ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में याचिका दायर की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज ।  प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल की रात में गोलियों से भूने गए माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf)  की हत्या के मामले में उसकी बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। अतीक और अशरफ (Atiq-Ashraf) की बहन ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में याचिका दायर की है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एक्ट को बताया संवैधानिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटा, 17 लाख छात्रों को राहत

 

आयशा नूरी (Ayesha Noori) ने आरोप लगाया है कि अतीक और अशरफ (Atiq-Ashraf)  की हत्या में सरकार का हाथ है। उन्होंने कथित तौर पर एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश या एक स्वतंत्र एजेंसी की अध्यक्षता में व्यापक जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  का रुख किया है। इसके साथ ही आयशा नूरी ने अपने भतीजे और अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  के बेटे की मुठभेड़ में हत्या की भी जांच की मांग की। अतीक की बहन आयशा नूरी ने अधिवक्ता के जरिए से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में याचिका दाखिल की है।

याचिका में आयशा नूरी ने अपने दोनों भाई के कत्ल को कस्टडी में और एक्स्ट्रा जूडिशियल किलिंग (Extra Judicial Killing) करार दिया। याचिका में कहा है कि उच्चस्तरीय सरकारी एजेंटों के जरिए घटना की योजना बनाई गई। उन्होंने उसके परिवार के सदस्यों को मारने के लिए प्लान बनाया। पुलिस अफसरों को उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा समर्थन मिला है। आरोप है कि प्रतिशोध के तहत उसके परिवार के सदस्यों को मारने, अपमानित करने, गिरफ्तार करने और परेशान करने के लिए पुलिस अफसरों को पूरी छूट दी हुई है।

ये है पूरा मामला

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल (Colvin Hospital) के बाहर पुलिस हिरासत में तीन हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे थे। हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल से ही पकड़ लिया था। तीनों शूटरों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के रूप में हुई थी। तीनों कातिल जेल में बंद हैं।

आपको बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  गैंग यूपी एसटीएफ (UP STF) और पुलिस के निशाने पर था। लगातार अतीक से पूछताछ चल रही थी। साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से अतीक और बरेली जेल से अशरफ को प्रयागराज लाकर पुलिस पूछताछ में जुटी थी। 15 अप्रैल को पुलिस देर रात दोनों माफिया बंधुओं का मेडिकल चेकअप कराने के लिए अस्पताल लाई थी। अस्पताल के बाहर ही मीडियाकर्मी बन कर आए तीन हमलावरों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी थी, दोनों की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...