HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी, लिखा-“एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे”

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी, लिखा-“एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे”

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी ट्विटर पर दी गई है। इसमें कहा गया है कि, एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे। इस धमकी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने यूपी सरकार, मुख्य सचिव, लखनऊ पुलिस और डीजीपी से इस मामले को संज्ञान में लेने की गुहार लगाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी ट्विटर पर दी गई है। इसमें कहा गया है कि, एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे। इस धमकी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने यूपी सरकार, मुख्य सचिव, लखनऊ पुलिस और डीजीपी से इस मामले को संज्ञान में लेने की गुहार लगाई है।

पढ़ें :- UP News : भाजपा के नवनियुक्त जिला व महानगर अध्यक्षों को सीएम योगी ने दी बधाई, दिया ये संदेश

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्रीराम नाम के ट्विटर हैंडल के कुछ स्क्रीन शॉट्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसमें सपा नेता की फोटो को शेयर करते हुए उनके गले के पास एक तलवार लगाई गई है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, स्वामी प्रसाद मौर्य तेरे दिन पूरे हो गए हैं, एक महीने में तुझे निपटा देंगे, इसकी उलटी गिनती शुरू..।

पढ़ें :- भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची में महिलाओं ,ओबीसी-एससी की हिस्सेदारी में सामंजस्य, महेंद्र नाथ पांडेय, बोले-आगे भी रखेंगे ध्यान

इस धमकी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने यूपी सरकार, मुख्य सचिव, लखनऊ पुलिस और डीजीपी से गुहार लगाई है। साथ ही कहा कि, उक्त प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...