HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: संभल में दर्दनाक हादसा, कोल्ड स्टोर की छत भरभरा कर ढही, 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका

UP News: संभल में दर्दनाक हादसा, कोल्ड स्टोर की छत भरभरा कर ढही, 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक कोल्ड स्टोर की छत भरभराकर ढह गई। इस हादसे में करीब 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका है। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशास की टीम राहत और बचाव के काम में जुटी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक कोल्ड स्टोर की छत भरभराकर ढह गई। इस हादसे में करीब 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका है। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशास की टीम राहत और बचाव के काम में जुटी है।

पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना

ये घटना फैजगंज के बेहटा थानाक्षेत्र के ओरछी की बताई जा रही है। घटनास्थल पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है ताकि दब लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके। वहीं, इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जनपद संभल के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...