उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भूमाफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को भी बाराबंकी में भूमाफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। भूमाफिया संजय सिंगला के अवैध कॉम्प्लेक्स को ढहा दिया गया। भूमाफिया ने यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये अवैध रूप से बनवाया था।
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भूमाफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को भी बाराबंकी में भूमाफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। भूमाफिया संजय सिंगला के अवैध कॉम्प्लेक्स को ढहा दिया गया। भूमाफिया ने यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये अवैध रूप से बनवाया था।
जिला प्रशासन ने भूमाफिया संजय सिंगला के खिलाफ यह बुलडोजर की कार्रवाई नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भुहेरा में की, जहां भूमाफिया संजय सिंगला के करीब पांच करोड़ कीमत के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर चलवाया गया।
बता दें कि, भूमाफिया संजय सिंगला के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। यही नहीं गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है। वर्तमान में भूमाफिया संजय सिंगला जेल में बंद है और उसकी बाकी अवैध संपत्तियों पर भी जिला प्रशासन की आगे कार्रवाई की तैयारी है।